भास्कर न्यूज|बहेड़ी शनिवार की देर रात बहेड़ी थाना क्षेत्र के शंकर रोहाड़ चौक के पास पुलिस ने गश्ती के दौरान एक युवक को संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया। पकड़े गए युवक की पहचान हाविडीह गांव निवासी राजन कुमार (22 वर्ष), पिता संजय साह के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, रात करीब 12:40 बजे मेडिकल दुकान के पास गश्ती के दौरान राजन को संदिग्ध रूप से घूमते देखा गया। पुलिस टीम को देखते ही वह भागने लगा, लेकिन घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। अंचल निरीक्षक मुरलीधर साह ने बताया कि तलाशी में युवक के पास से पोको कंपनी का मोबाइल बरामद हुआ। मोबाइल की जांच करने पर उसमें देशी पिस्तौल के साथ उसकी फोटो मिली। फोटो देखने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में राजन ने स्वीकार किया कि फोटो असली हथियार के साथ ली गई है, जो उसके दोस्त बम बम सिंह पिता संजय सिंह हाविडीह गांव निवासी है।
https://ift.tt/PaUX82G
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply