दरभंगा के वार्ड नंबर-1 अलीनगर मौलागंज में 20 साल के युवक साजन कुमार का शव उसके घर के पास संदिग्ध अवस्था में मिला। मृतक टेंट और डीजे चलाने का काम करता था और पांच भाई में सबसे छोटा था। परिजनों ने जमीन विवाद को लेकर हत्या की आशंका जताई है। परिजनों के अनुसार कुछ महीने पहले जमीन को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद से परिवार आशंकित था। हालांकि, घटना के वास्तविक कारणों की पुष्टि पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची। सदर एसडीपीओ राजीव कुमार स्वयं घटनास्थल पर मौजूद रहकर मामले की जांच कर रहे हैं। एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। मृतक के भाई सुमन कुमार ने बताया कि रात में साजन से कई बार फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। सुबह घर के पास शव पड़ा मिला। उन्होंने आशंका जताई कि पुराने जमीन विवाद से जुड़े लोग घटना के पीछे हो सकते हैं। दोषियों की गिरफ्तारी की मांग दूसरे भाई राजन कुमार ने कहा कि साजन रात करीब आठ बजे खाना खाकर घर से निकला था। सुबह उसकी मौत की जानकारी मिली। शरीर पर गंभीर चोटों के निशान हैं। उन्होंने दोषियों की गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच की मांग की है। मृतक के मामा उमेश महतो ने भी हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि साजन का शव घर के पास मिला, जिससे संदेह गहराता है। सदर एसडीपीओ राजीव कुमार ने बताया कि युवक के चेहरे और आंख के पास गंभीर चोट के निशान हैं। प्रथम दृष्टया से यह भी संभावना है कि कहीं गिरने से चोट लगी हो, लेकिन परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मोबाइल सहित अन्य साक्ष्यों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना की जानकारी मिलते ही पार्षद प्रतिनिधि पप्पू खान भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद और न्याय दिलाने का भरोसा दिया। फिलहाल इलाके में स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस सभी पहलुओं पर गहन जांच में जुटी हुई है।
https://ift.tt/yYxrDvp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply