शनिवार की रात संत प्रेमानंद महाराज पदयात्रा करने निकले तो भीड़ के रिकॉर्ड टूट गए। दो किलोमीटर के रास्ते में हर तरफ उनके दर्शनों के लिए आतुर भक्त ही भक्त नजर आए। संत प्रेमानंद महाराज ने शनिवार रात को पदयात्रा श्री कृष्णम शरणम् सोसाइटी से शुरू की। यह पदयात्रा केली कुंज आश्रम पहुंची। गाड़ी से पहुंचे श्री कृष्ण शरणम् सोसाइटी संत प्रेमानंद महाराज रात करीब ढाई बजे केली कुंज आश्रम से गाड़ी के द्वारा श्री कृष्णम शरणम् सोसाइटी पहुंचे। यह वही सोसाइटी है जहां से वह पहले रहते थे और पदयात्रा करते थे। यहां से संत प्रेमानंद महाराज ने अपने परिकर के साथ रात करीब 2: 45 बजे पर पदयात्रा शुरू की। करीब दो किलोमीटर की पदयात्रा में उनको एक घंटे का समय लगा। रास्तों में दोनों तरफ खड़े थे भक्त संत प्रेमानंद महाराज के पदयात्रा के दौरान दर्शनों के लिए देर शाम से ही भक्तों का उमड़ना शुरू हो गया। जिसको जहां जगह मिली वह वहीं बैठ गया। भीड़ बढ़ने लगी तो सेवादारों ने भक्तों को पहले प्रेम मंदिर के पीछे सुनरख तिराहा और फिर श्री कृष्णम शरणम् सोसाइटी की तरफ भेजना शुरू कर दिया। संत प्रेमानंद महाराज के दर्शनों के लिए सड़क के दोनों तरफ भक्त ही भक्त नजर आए। कई जगह तो कुछ युवा जगह न मिलने पर आसपास की बाउंड्री पर भी चढ़ गए। किसी ने सजाई रंगोली तो किसी ने कहा राधे राधे संत प्रेमानंद महाराज ने श्री कृष्णम शरणम् सोसाइटी से जब पदयात्रा शुरू की तो भक्तों में उल्लास छा गया। उनके स्वागत में भक्तों ने रास्ते में जगह जगह फूलों से रंगोली सजाई। जहां जहां से वह निकलते जा रहे थे वह रास्ता राधे राधे नाम से गूंज उठा। भक्त महाराज जी की एक झलक पाकर खुद को धन्य महसूस कर रहे थे। भीड़ का दिखा सैलाब संत प्रेमानंद महाराज पदयात्रा करते हुए जैसे जैसे केली कुंज आश्रम की तरफ बढ़ रहे थे उनके पीछे भीड़ का सैलाब नजर आ रहा था। जहां तक नजर गई वहां तक पूरी सड़क पर भक्त ही भक्त नजर आए। यहां अनुमान के मुताबिक एक से डेढ़ लाख भक्त संत प्रेमानंद महाराज के दर्शनों के लिए पहुंचे थे। इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उनके आश्रम से जुड़े सेवादार कशमकश कर रहे थे। महाराज जी को स्वस्थ देख मन हो गया प्रफुल्लित संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने आए पठानकोट निवासी आशीष गुप्ता ने बताया वह हर शनिवार को यहां आते हैं। लेकिन जब से सुना था महाराज जी का स्वास्थ्य कुछ सही नहीं है मन विचलित था लेकिन आज उनको पदयात्रा करते देख प्रफुल्लित हो गया। आशीष गुप्ता ने बताया ऐसी भीड़ महाराज जी के दर्शनों के लिए न तो नई साल पर दिखाई दी और न ही उनके जन्म दिन के अवसर पर।
https://ift.tt/9HgjltI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply