हरियाणा के सोनीपत में NH-44 पर मुरथल फ्लाईओवर से गुजरते समय संत निरंकारी मिशन की प्रमुख माता सुदीक्षा महाराज की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। आरोप है कि एक काली स्कॉर्पियो सवार ने जानबूझकर माता सुदीक्षा की गाड़ी को टक्कर मारी और फरार हो गया। दिल्ली से समालखा, पानीपत जाते समय हुई इस घटना में माता सुदीक्षा की गाड़ी के बाएं हिस्से को नुकसान पहुंचा। टक्कर के समय अंदर बैठीं सुदीक्षा महाराज को भी जोर का झटका लगा। घटना की सूचना मिलने पर थाना मुरथल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायत में ये बाते कही गईं… थाना मुरथल में मामला दर्ज
इस संबंध में थाना मुरथल में शिकायत प्राप्त होने के बाद अब BNS की धारा 281, 125 और 324(5) के तहत दर्ज किया गया है। मामले की जांच ASI युद्धवीर को सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि आरोपी की पहचान कर जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जांच अधिकारी का कहना है कि अभी हाईवे पर लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। 3 जनवरी को शिकायत मिलने के बाद से ही पुलिस मामले में जांच कर रही है।
https://ift.tt/PIjqxRD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply