संत कबीर नगर में छठ महापर्व की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। जिले भर में कुल 165 तालाब और घाटों को छठ पूजा के लिए चिह्नित किया गया है। नहाय-खाय के साथ पर्व की शुरुआत हो चुकी है। महिलाएं 27 अक्टूबर को सायंकालीन और 28 अक्टूबर को प्रातःकालीन अर्घ्य देंगी। बाजारों में पर्व को लेकर रौनक छाई हुई है, लोग फलों और पूजा सामग्री की खरीदारी कर रहे हैं। इस बार पुरानी सब्जी मंडी के साथ-साथ नवीन मंडी में छठ महापर्व पर भारी भीड़ देखने को मिला है। इन चिह्नित घाटों में कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में पक्का पोखरा सहित 45 घाट शामिल हैं। यहां पक्का पोखरा, हनुमान मंदिर पोखरा, सुगर मिल पोखरा और मगहर आमी नदी घाट जैसे प्रमुख स्थलों पर एक हजार से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने की संभावना है। इसी तरह दुधारा, धनघटा, महुली, मेंहदावल, बखिरा और बेलहर कला क्षेत्रों में भी कई घाट चिह्नित किए गए हैं, जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। पक्का घाट जैसे अधिक गहरे स्थानों पर दो नावों की तैनाती की जाएगी। इसके अतिरिक्त, डूबने की घटनाओं से बचाव के लिए नाविकों के साथ गोताखोर भी तैनात रहेंगे। खलीलाबाद के अधिशासी अधिकारी (ईओ) ने बताया कि छठ महापर्व की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी घाटों पर साफ-सफाई के साथ अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
https://ift.tt/MGg7Knj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply