रोहतास जिले के संझौली थाना क्षेत्र में रविवार रात तीन मवेशियों और उनके बच्चों की चोरी हो गई। यह वारदात अलग-अलग स्थानों पर हुई। पशुपालकों ने सोमवार को इस संबंध में संझौली थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकियों के अनुसार, थाना क्षेत्र के बैरी, तिलईं और तेनुआ गांवों से कुल तीन भैंस और उनके तीन पाड़े चोरी हुए हैं। इन घटनाओं से स्थानीय पशुपालकों में चिंता बढ़ गई है। बैरी गांव निवासी पशुपालक विजय कुमार सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि रविवार रात उन्होंने अपनी भैंस को चारा खिलाकर गौशाला में बंद कर दिया था। सोमवार सुबह जब वे भैंस को चारा देने आए, तो गौशाला से भैंस और उसका बच्चा गायब मिले। विजय कुमार सिंह ने आसपास तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इसी तरह की चोरी की घटनाएं तिलईं निवासी श्याम बिहारी बैठा और तेनुआ निवासी महेंद्र सिंह के साथ भी हुई हैं। सभी पीड़ित पशुपालकों ने संझौली थाना में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। संझौली थाना प्रभारी पूनम कुमारी ने बताया कि थाना क्षेत्र में मवेशी चोरी की घटनाओं में अचानक हुई वृद्धि से पुलिस प्रशासन चिंतित है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस इस मवेशी चोर गिरोह का जल्द ही पर्दाफाश करेगी।
https://ift.tt/Z3KFm0J
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply