DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

संज्ञान . जीएमसीएच का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद पप्पू यादव:इंडोर वार्ड हैंडओवर नहीं सांसद बोले-होगी कार्रवाई

कंपनी के डायरेक्टर ने बताया-सरकार पर 70 करोड़ बकाया, इसलिए नहीं किया हैंडओवर भास्कर न्यूज | पूर्णिया जीएमसीएच के नवनिर्मित 120 बेड के इंडोर वार्ड को निर्माणकर्ता एजेंसी के द्वारा करीब 11 महीने से हैंडओवर नहीं करने, डॉक्टरों की कमी आदि के मुद्दे को सांसद ने गंभीरता से लिया है। दैनिक भास्कर में शनिवार को जीएमसीएच में 200 डॉक्टरों की जरूरत, 40 से चल रहा काम, फंड की कमी से कई काम रुके, शीर्षक से खबर छपते ही सांसद पप्पू यादव जीएमसीएच स्थित प्रिंसिपल कार्यालय पहुंचे। सांसद ने जीएमसीएच में निर्माण कार्य कराने वाली कंपनी एनसीसी के डायरेक्टर को फोन लगाया और कहा- आपने अभी तक काम पूरा क्यों नहीं किया? जो भवन तैयार हो चुका है उसमें ताला क्यों लगाए हैं ? अब तक आपने भवन जीएमसीएच को हैंडओवर क्यों नहीं किया? कंपनी के डायरेक्टर ने बताया कि सरकार पर 70 करोड़ का बकाया है। इसलिए हैंडओवर नहीं किया गया है। सांसद ने कहा कि यदि आप एक महीने के अंदर हैंडओवर नहीं करते हैं तो मैं कोई कार्रवाई करूंगा। 1 दिसंबर से लोकसभा का सत्र शुरू हो रहा है मैं इसे लेकर संसद में पूरी जोर-शोर से अपनी आवाज उठाऊंगा। पप्पू यादव ने कहा कि यह बहुत बड़ी विडंबना है कि मेडिकल कॉलेज तो बन गया लेकिन यहां पर डॉक्टर और कर्मियों की भारी कमी है। महज 70 करोड़ के लिए ओपीडी भवन हैंडओवर नहीं किया गया है। मौके पर प्रिंसिपल प्रो.डॉ. हरिशंकर मिश्र,उपाधीक्षक द्वय डॉ. भरत कुमार व डॉ. दीनबंधु प्रसाद,डीन डॉ. ए.के झा, डॉ.तारकेश्वर कुमार, सांसद प्रवक्ता राजेश यादव एवं अन्य लोग मौजूद थे।


https://ift.tt/Qcv7UIG

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *