जमुई की विधायक और अंतरराष्ट्रीय शूटर श्रेयसी सिंह ने शनिवार को पटना स्थित टेक्नोलॉजी भवन में सूचना प्रावैधिकी और खेल मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया। उनके मंत्री बनने से जमुई में खुशी की लहर है। विभागीय सचिव अभय कुमार सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। पहली बार मंत्री बनीं श्रेयसी सिंह पर बिहार के आईटी और खेल क्षेत्र को नई दिशा देने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आई है। उन्होंने कहा कि सूचना प्रावैधिकी विभाग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विजन से सीधे जुड़ा है। उनकी प्राथमिकता बिहार के लक्ष्यों को गति देना होगी। खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना शीर्ष प्राथमिकता खेल विभाग को लेकर मंत्री श्रेयसी सिंह ने कहा कि बिहार के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं और मंच उपलब्ध कराना उनकी शीर्ष प्राथमिकता रहेगी। जमुई विधानसभा में लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की श्रेयसी सिंह ने जमुई विधानसभा में लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है। उन्होंने 2025 में मो. शमशाद आलम को 54 हजार से अधिक वोटों से हराया था। इससे पहले, 2020 में उन्होंने विजय प्रकाश को 41 हजार मतों के अंतर से पराजित किया था। 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड और 2014 में सिल्वर मेडल जीता ‘गोल्डन गर्ल’ के नाम से मशहूर श्रेयसी सिंह ने खेल जगत में भी देश का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड और 2014 में सिल्वर मेडल जीता था, जिसके लिए उन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वह पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व सांसद पुतुल कुमारी की बेटी हैं।
https://ift.tt/aR9uILP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply