कैमूर में भाकपा माले प्रखंड कमेटी कुदरा ने 9 दिसंबर 2025 को डेरवा में श्रीराम सिंह की हत्या के विरोध में एक प्रतिरोध मार्च निकाला। यह मार्च रामलीला मैदान से शुरू होकर बाजार, भभुआ बस स्टैंड और थाना परिसर होते हुए भभुआ मोड़ तक पहुंचा। इस दौरान बड़ी संख्या में माले कार्यकर्ताओं ने न्याय की मांग करते हुए नारे लगाए। मार्च के समापन पर भभुआ मोड़ पर एक नुक्कड़ सभा आयोजित की गई। इसमें माले नेताओं ने बताया कि श्रीराम सिंह की हत्या 3 दिसंबर को राम इकबाल सिंह और देव मुनि सिंह सहित दर्जनों आरोपियों ने लाठी-डंडों से पीटकर की थी। नेताओं ने आरोप लगाया कि कुदरा थाना प्रभारी ने अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है, जिससे पुलिस की भूमिका पर संदेह पैदा होता है। हत्यारों को गिरफ्तार करने और मुआवजा देने की मांग माले नेताओं ने पुलिस पर जानबूझकर कार्रवाई में देरी करने का आरोप लगाया। उन्होंने मांग की कि सभी नामजद हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और मृतक के परिवार को 20 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए। नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो एक बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रखंड सचिव कामरेड मुन्नाराम, प्रखंड कमेटी सदस्य कामरेड ओमप्रकाश शाह, महावीर राम, गंगाराम, मनोज चौधरी, देवशंकर पासवान, महेश लाल, विजय पाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए।
https://ift.tt/La4rthv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply