भास्कर न्यूज|औराई अंचल प्रशासन की ओर से ऐतिहासिक श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी परिसर से अतिक्रमण हटाने के लिए बुधवार को मापी अभियान शुरू किया गया। धार्मिक न्यास बोर्ड के आदेश पर गौतम कुमार के नेतृत्व में प्रेम नगर भलुरा में मंदिर परिसर की मापी कराकर अतिक्रमण को चिन्हित किया गया। जिससे अतिक्रमण करने वाले कब्जाधारियों में खलबली मची हुई थी। अंचल अमीन विपुल मणि तिवारी, राजस्व कर्मचारी रवि रंजन कुमार पटेल और अंचल कर्मी ने सर्वे व नक्शे के अनुसार चारों तरफ निशान देकर सीमांकित किया। सीओ गौतम कुमार ने बताया कि मापी के बाद अब हर हाल में अतिक्रमण हटाया जाएगा। उक्त मंदिर धार्मिक न्यास बोर्ड से पंजीकृत हो चुका है, न्यास बोर्ड के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। पैमाइश के दौरान बिहार राज्य धार्मिक न्यास के आचार्य निर्भय झा व गणपत झा के साथ जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
https://ift.tt/0ZLscvq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply