DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट में 861 परीक्षार्थियों ने लिया हिस्सा

भास्कर न्यूज | बक्सर बिहार सरकार के विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा संचालित “श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स- 2025” एवं “सर सीवी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस- 2026 ऑनलाइन प्रतियोगिता” का जिला स्तरीय कार्यक्रम 29 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 तक राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, बक्सर में संपन्न हुआ। कक्षा 6 से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस राज्य स्तरीय परीक्षा में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला, जिसमें तीन दिनों के दौरान कुल 1195 छात्रों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 861 उपस्थिति दर्ज कराते हुए परीक्षा में शामिल हुए। पहले ही दिन से परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की बड़ी भीड़ देखने को मिली, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि प्रतियोगिता को लेकर विद्यार्थियों और अभिभावकों में जागरुकता बढ़ी है। महाविद्यालय प्रशासन के अनुसार इस वर्ष प्रतिभागियों की संख्या में पिछले वर्ष की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई, जो परीक्षा की बढ़ती लोकप्रियता का संकेत है। गणित और विज्ञान दोनों परीक्षाओं में विद्यार्थियों का उत्साह पूरे समय बरकरार रहा। ऑनलाइन परीक्षा सुचारु रूप से सम्पन्न कराने हेतु महाविद्यालय द्वारा कंप्यूटर लैब, हाई-स्पीड इंटरनेट, पेयजल सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था, प्रवेश प्रबंधन सहित प्रत्येक आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। परीक्षा की निगरानी के लिए पर्यवेक्षकों की विशेष टीम तैनात रही, जिसके कारण संपूर्ण परीक्षा निष्पक्षता और पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न हो सकी। परीक्षार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) राम नरेश राय के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय परिवार के लिए गौरव की बात है कि राज्य स्तरीय प्रतिभा परीक्षाओं के संचालन के लिए लगातार हमारा कैंपस परीक्षा केंद्र के रूप में चयनित हो रहा है। उन्होंने सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और स्वयंसेवकों के समर्पण के लिए धन्यवाद व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि भविष्य में भी इसी प्रकार निष्पक्ष और व्यवस्थित तरीके से परीक्षाओं का संचालन जारी रहेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ अतुल श्रीवास्तव, सहायक प्राध्यापक (गणित) और डॉ रामदयाल सिंह कुशवाहा, सहायक प्राध्यापक (गणित) की सक्रिय भूमिका और प्रभावी समन्वय सराहनीय रहा। समापन के अवसर पर महाविद्यालय प्रशासन ने परीक्षार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


https://ift.tt/brnh2VY

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *