DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल ‘अमर रहे सुशील मोदी’ नारों से गूंजा:बीजेपी-एनडीए नेताओं ने याद किया संघर्ष, सुशील मोदी की पत्नी जेसी मोदी हुई भावुक

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री पद्मभूषण सुशील कुमार मोदी की जयंती पर सोमवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस दौरान हॉल ‘अमर रहे सुशील मोदी’ के नारों से गूंज उठा। बीजेपी और एनडीए के वरिष्ठ नेताओं ने एक मंच पर सुशील मोदी के संघर्ष, विचारधारा और बिहार के लिए किए गए कार्यों को याद किया। बीजेपी नेताओं ने कहा कि ‘जंगलराज’ के दौर में सुशील मोदी ने बिहार में ‘चौकीदार’ की भूमिका निभाई और राज्य की राजनीति को नई दिशा प्रदान की। पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने सुशील मोदी के साथ अपने पुराने रिश्ते को याद करते हुए उन्हें एक जुझारू नेता बताया। उन्होंने कहा कि बीजेपी को ‘सर्व समाज की पार्टी’ बनाने में सुशील मोदी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कभी अपने विचारों से समझौता नहीं किया। सुशील मोदी की पत्नी जेसी मोदी हुई भावुक जयंती समारोह में सुशील मोदी की पत्नी जेसी मोदी भावुक हो गईं। उन्होंने सुशील मोदी की यादों और उनके कार्यकाल को साझा करते हुए बताया कि वे समय के बेहद पाबंद थे और बीजेपी कार्यकर्ताओं का हमेशा सम्मान करते थे। पार्टी को मजबूत करना उनका प्रमुख उद्देश्य था। जेसी मोदी ने कहा कि, ‘नीतीश कुमार का ‘मिशन’ और सुशील मोदी के ‘विचार’ बिहार के विकास की नींव बने। सुशील मोदी की प्राथमिकता में हमेशा बिहार रहा, जहां उन्होंने शिक्षा, सड़क, विकास और युवाओं के भविष्य के लिए जुझारू तरीके से काम किया।’ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सुशील मोदी को एक निर्भीक व्यक्तित्व बताया। उन्होंने कहा कि सुशील मोदी ने स्कूटर से चलकर विधायक तक का सफर तय किया। गिरिराज सिंह के अनुसार, कर्पूरी ठाकुर के बाद बिहार की राजनीति में यदि किसी नेता का नाम लिया जाएगा, तो वह सुशील मोदी हैं। भ्रष्टाचार मुद्दे पर नहीं किया कभी समझौता पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उन्होंने पहली बार आंदोलन के समय सुशील मोदी के साथ विधानसभा के पास लाठी खाई थी। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद को उनके घोटाले की सजा दिलाने में सुशील मोदी की अहम भूमिका रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बिहार की सामाजिक समरसता पर विचार-विमर्श सुशील मोदी से ही किया था। आपातकाल में जेल गए, जनता की आवाज बने विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार ने कहा कि 1975 के आपातकाल के दौरान सुशील मोदी जेल गए थे। उन्होंने हमेशा बिहार की आम जनता की आवाज को बुलंद किया। सुशील मोदी ने हमेशा मुखर होकर अपनी बातों की काफी गंभीरता से रखा और आम लोगों की आवाजों को बुलंद किया। विद्यार्थी परिषद से उपमुख्यमंत्री तक का सफर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि सुशील मोदी ने विद्यार्थी परिषद से लेकर बीजेपी के उपमुख्यमंत्री तक का लंबा और प्रेरणादायक सफर तय किया। आकस्मिक निधन से बिहार बीजेपी को गहरी क्षति ​​​​​​​डिप्टी सीएम सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि यह दिन बिहार बीजेपी के लिए व्यक्तिगत क्षति का दिन है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी का आपसी रिश्ता बेहद मधुर था। वित्त विभाग में उन्हें सुशील मोदी का मार्गदर्शन और अनुभव प्राप्त हुआ। सुशील मोदी को दी श्रद्धांजलि, नमन किया इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने श्रद्धेय सुशील मोदी को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।वही इस कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के तमाम सांसद, मंत्री एवं विधायक मौजूद रहे। कार्यक्रम में शामिल बीजेपी नेता बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी, संगठन महामंत्री भिखू भाई दलसानिया, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, गिरिराज सिंह, रविशंकर प्रसाद, राधामोहन सिंह, मंगल पांडे, संजय जायसवाल, प्रेम कुमार, राम कृपाल यादव सहित बीजेपी के दर्जनों विधायक, सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे।


https://ift.tt/dXWH0Ni

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *