शिवहर में पुलिस और आम जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से गुरुवार को श्यामपुर भटहा थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने इसकी अध्यक्षता की। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्याएं एसपी के समक्ष रखीं, जिन पर मौके पर ही सुनवाई कर समाधान का प्रयास किया गया। जनता को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने नशापान और अपराध से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिस समाज को अपराध मुक्त, नशा मुक्त और भयमुक्त बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। एसपी ने साइबर अपराध और डिजिटल ठगी के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए लोगों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि थोड़ी सी सतर्कता से ऐसे अपराधों से बचा जा सकता है और किसी भी संदिग्ध कॉल, मैसेज या ऑनलाइन ठगी की सूचना तुरंत नजदीकी थाने को देनी चाहिए। ‘अपराधियों, बदमाशों और तस्करों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही शिवहर पुलिस’ एसपी ने यह भी बताया कि शिवहर पुलिस अपराधियों, बदमाशों और तस्करों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि थाने से लेकर जिला स्तर तक जनता दरबार का आयोजन कर आम लोगों की शिकायतों का त्वरित निष्पादन किया जा रहा है, ताकि जनता को जल्द न्याय मिल सके। SDPO सुशील कुमार ने भी लोगों की समस्याएं सुनीं जनता दरबार में SDPO सुशील कुमार ने भी लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि कानून को अपने हाथ में लेने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि किसी भी विवाद या परेशानी के समाधान के लिए पुलिस और न्यायालय मौजूद हैं। एसडीपीओ ने साइबर अपराध से बचाव के लिए कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी साझा कीं। इस अवसर पर श्यामपुर भटहा थाना अध्यक्ष सुनील कुमार, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि, मोहम्मदपुर कटसरी पंचायत के मुखिया एवं मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष रणविजय कुमार सिंह, श्यामपुर भटहा पंचायत के मुखिया प्रकाश कुंवर उर्फ गोलू बाबू, जहांगीरपुर पंचायत के मुखिया रवि कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि, प्रबुद्धजन और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।
https://ift.tt/YF71gsy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply