सड़क निर्माण कार्य काे लेकर शिवाला चौक से कन्हौली तक अगले साल 15 जुलाई तक वाहनाें के परिचालन पर राेक लगा दी गई है। हालांकि, शैक्षणिक संस्थानाें की गाड़ियां सुबह 7:30 से 8:30 बजे तक और दाेपहर 2 से 3 बजे तक चल सकेंगी। शैक्षणिक संस्थानाें के समय में बदलाव हाेने पर उनके वाहनाें के लिए समय में बदलाव हाे सकता है। दरअसल, वाहनाें के चलने से सड़क निर्माण कार्य में बाधा आ रही थी। इस सड़क काे एनएचएआई बना रही है। वैकल्पिक रूट
1. आरा-बिहटा चौक-मनेर-दानापुर कैंट
2. आरा-बिहटा चौक-मनेर-शेरपुर-छितनावां, उसरी बाजार-शिवाला
3. आरा-बिहटा चौक कन्हौली (सरमेरा मोड़) नौबतपुर-पटना एम्स चौराहा-पटना
4. आरा-बिहटा चौक-कन्हौली (सरमेरा मोड़) नौबतपुर बाजार-शिवाला-पटना
https://ift.tt/XrbHC6p
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply