शेखपुरा से 22 सदस्यीय दल सोमवार को मधुबनी में आयोजित होने वाले दो दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के लिए रवाना हो गया। कलेक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी शेखर आनंद और कला, संस्कृति एवं खेल पदाधिकारी सुजीत कुमार ने दल को हरी झंडी दिखाकर विदा किया। कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मधुबनी में 23 और 24 दिसंबर को होगी। इसमें राज्य के सभी जिलों के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। पेंटिंग, लोक नृत्य और गायन की प्रतियोगिताएं होंगी महोत्सव में कुल 11 विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें पेंटिंग, लोक नृत्य और गायन प्रमुख हैं। शेखपुरा के प्रतिभागी इन सभी विधाओं में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर अधिकारियों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि जिले के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन से शेखपुरा का नाम रोशन होगा। प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया था गौरतलब है कि कुछ दिन पहले शेखपुरा के टाउन हॉल में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया था। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया था। अब ये खिलाड़ी मधुबनी में शेखपुरा का प्रतिनिधित्व करेंगे। दल के साथ प्रशिक्षक (कोच) भी शामिल हैं। जिले के अन्य खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने भी सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
https://ift.tt/xHQA3JZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply