शेखपुरा में रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल ने बुधवार को नगर परिषद क्षेत्र के चढ़ियारी गांव स्थित महादलित टोले में कंबल वितरण शिविर का आयोजन किया। इस दौरान 200 गरीब और जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटे गए। यह कार्यक्रम दिवंगत रोटेरियन गोविंद प्रसाद शर्मा और उनकी धर्मपत्नी बिमला देवी शर्मा की स्मृति में आयोजित किया गया था। कंबल वितरण कार्यक्रम में रोटेरियन और शेखपुरा के पूर्व सिविल सर्जन डॉ. एमपी सिंह, ज्योतिष कुमार, पूर्व सचिव महेंद्र कुमार आर्या, उमेश भदानी, दीपक कुमार कौशिक, समाजसेवी मोहम्मद असलम, सुरेंद्र प्रसाद और सचिन शेरगिल सहित कई अन्य रोटेरियन मौजूद रहे। एक पखवाड़े से जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही रोटेरियन दीपक कौशिक ने बताया कि पिछले एक पखवाड़े से जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे बड़ी संख्या में गरीब और असहाय लोग प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में समाज का कर्तव्य है कि अधिक से अधिक लोगों को ठंड से बचाव के लिए सहायता प्रदान की जाए। रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल के संस्थापक सदस्यों में से एक दीपक कौशिक ने यह भी बताया कि स्वर्गीय गोविंद प्रसाद शर्मा रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल के संस्थापक सदस्यों में से एक थे। उन्होंने क्लब की स्थापना के बाद समाज के लिए कई महत्वपूर्ण योगदान दिए थे। उन्होंने जिले के अन्य समाजसेवियों से भी अपील की कि वे गरीबों और जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण के लिए आगे आएं।
https://ift.tt/cR4nmQq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply