शेखपुरा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की बरबीघा नगर इकाई का शुक्रवार को पुनर्गठन किया गया। एक बैठक के दौरान पुरानी नगर इकाई को भंग कर नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। एसकेआर कॉलेज, बरबीघा के मनोविज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. राजगोपाल को नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया। स्पर्श कुमार को नगर मंत्री का दायित्व सौंपा गया है। डॉ. राजगोपाल पूर्व में अन्य जिलों में भी नगर अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं। नगर उपाध्यक्ष और सहमंत्री की जिम्मेदारी दी गई आचार्य गोपाल, यशपाल और संतोष कुमार को नगर उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, पवन कुमार, राजा कुमार, छोटी कुमारी, अमन कुमार और विक्रम कुमार को सहमंत्री की जिम्मेदारी दी गई है। नई कार्यकारिणी में राज किशन को नगर एसएफएस प्रमुख, प्रभाकर कुमार को एसएफडी प्रमुख, कुमारी (रूप) को राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख, छोटी कुमारी को खेलो भारत प्रमुख, अंकुश कुमार को सोशल मीडिया प्रमुख, अमित कुमार को मीडिया प्रभारी और शिवम कुमार को कार्यालय मंत्री नियुक्त किया गया है। नगर कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शामिल किया गया बिहारी कुमार, रोहित कुमार, शंकर कुमार और अमित कुमार सहित अन्य को नगर कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शामिल किया गया। इस अवसर पर शेखपुरा जिला प्रमुख गणनायक मिश्र और विभाग संयोजक आकाश कश्यप मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत परिषद गीत से हुई, जिसके बाद स्वामी विवेकानंद और माता सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर विधिवत शुभारंभ किया गया। अतिथियों ने सभी नवनियुक्त कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए छात्रहित, राष्ट्रहित और समाजहित में कार्य करने का आह्वान किया। पूर्व कार्यकर्ता विकास कुमार, शुभम कुमार, अंकित त्रिवेदी, शिवम कुमार और शुभम आनंद भी कार्यक्रम में मौजूद थे।
https://ift.tt/ufJt3ap
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply