शेखपुरा में उत्पाद थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो अंतरजिला शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 56 पाउच शराब और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान नालंदा के सरमेरा थाना क्षेत्र स्थित इसुआ गांव निवासी आयुष कुमार (राम बालक यादव का पुत्र) और मुसाफिर साव (भासो साव का पुत्र) के रूप में हुई है। यह छापेमारी उत्पाद निरीक्षक निशा कुमारी और उत्पाद विभाग के एएसआई अमरजीत कुमार के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस बलों की सहायता से की गई। दोनों युवक अंतरजिला शराब तस्कर गिरोह के सदस्य उत्पाद थाना अध्यक्ष सह उत्पाद निरीक्षक अमित आनंद ने बताया कि ये दोनों युवक अंतरजिला शराब तस्कर गिरोह के सदस्य हैं। अमित आनंद के अनुसार, तस्कर नालंदा जिले से शराब की खेप लेकर शेखपुरा में बाइक से खपाने पहुंचे थे, तभी उन्हें रंगेहाथ पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि ये दोनों काफी समय से नालंदा से शराब लाकर इस जिले में बेच रहे थे। शराब को एक बोरे में बंद करके लाया जा रहा था। गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ स्थानीय उत्पाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस उनके आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है। दोनों को शेखपुरा जेल भेज दिया गया है।
https://ift.tt/Mi3AjCI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply