शेखपुरा की कोरमा थाना पुलिस ने मुरारपुर गांव में छापेमारी कर चार फरार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन सभी बदमाशों पर हत्या, जानलेवा हमला, शराब तस्करी और आर्म्स एक्ट जैसे कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने सभी को शेखपुरा जेल भेज दिया है। छापेमारी का नेतृत्व कोरमा थानाध्यक्ष मुरारी कुमार ने किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राजेश राम, गुलेटन राम, हरिकांत ढाढ़ी और मुरारी प्रसाद शामिल हैं। स्थानीय कोर्ट द्वारा इनकी गिरफ्तारी न होने पर गैर-जमानती वारंट जारी किए गए थे। हत्या सहित एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज थानाध्यक्ष मुरारी कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चारों बदमाशों में हरिकांत ढाढ़ी के खिलाफ हत्या सहित एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। वह साल 2014 में मुरारपुर गांव में संतोष कुमार नामक युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में भी नामजद अभियुक्त है। 3 बदमाशों के खिलाफ भी आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज इसी तरह, गिरफ्तार अन्य 3 बदमाशों के खिलाफ भी आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, ये सभी आरोपी इलाके के कुख्यात शराब तस्कर हैं और गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहे थे। ये सभी पूर्व में भी जेल जा चुके हैं और जमानत पर बाहर आए थे।
https://ift.tt/yJPqZzm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply