शेखपुरा में स्कूली छात्राओं और किशोरियों से छेड़छाड़ करने या उनका पीछा करने वालों के खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे तत्वों को सीधे जेल भेजा जाएगा। जिले में छात्राओं को निर्भय होकर पढ़ाई करने का स्वच्छ वातावरण मिल सकेगा। राज्य मुख्यालय के निर्देशों के आलोक में जिले के 9 थाना क्षेत्रों में पुलिस ने ‘अभ्या बी ग्रेड’ कार्य शुरू कर दिया है। गुरुवार शाम कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एसपी कार्यालय सभागार में आयोजित जिलास्तरीय क्राइम मीटिंग में एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने यह निर्देश दिए। अधिकारियों को तैनात करने का दिया निर्देश एसपी ने सभी 9 थाना अध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में स्कूल आने और छुट्टी के समय विशेष अधिकारियों को तैनात करने का निर्देश दिया। इसका उद्देश्य शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर उन्हें सबक सिखाना है। मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी में एसपी ने ठंड के मौसम में गश्ती तेज करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि ठंड के दिनों में सड़क पर लूटपाट और छिनतई की घटनाओं में वृद्धि देखी जाती है। एसपी ने वरीय निरीक्षी पुलिस अधिकारियों को रात्रि गश्ती की निगरानी करने को कहा। थाना गश्ती दल के अलावा 112 पुलिस सेवा वाहन की गश्ती पर भी नजर रखने और लगातार प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए गए, ताकि पुलिस की गश्ती प्रभावी बन सके। गश्ती में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी चेतावनी भी जारी की गई है। इसके अतिरिक्त, एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने और जल्द से जल्द अनुसंधान कार्य पूरा कर न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित करने का निर्देश दिया। जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश इसके अलावा राज्य मुख्यालय से प्राप्त किसी भी प्रकार के प्रतिवेदन पर शीघ्र से शीघ्र जांच करते हुए उसके बारे में भी रिपोर्ट करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिले के सभी थाना में दर्ज मामले और उसके निष्पादन के गति की समीक्षा की। इस दौरान जिले के अरियरी थाना में पुलिस अनुसंधानक पदाधिकारियों द्वारा बेहतर कार्य किए जाने को लेकर उन्हें पुरस्कृत करने का निर्णय लिया। अरियरी थाना क्षेत्र में पिछले माह बेहतर ढंग से अनुसंधान कार्य संपादित किया गया है। उन्होंने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अभ्या बीग्रेड का गठन जिले के अन्य थाना क्षेत्र में भी शीघ्र कर दिया जाएगा।
https://ift.tt/QTp1f90
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply