शेखपुरा में सोमवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली स्थानीय सदर अस्पताल परिसर से शुरू होकर पटेल चौक होते हुए वापस सदर अस्पताल में समाप्त हुई। इसमें राजकीय GNM कॉलेज और पारा मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मुख्य रूप से भाग लिया। रैली को ACMO डॉ. अशोक कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. नौशाद आलम, गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. सतीश चंद्र बोस, एड्स और टीवी कर्मी रोशन कुमार, दीपक कुमार, आनंद कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी मौजूद रहे। रैली में शामिल लोगों ने आम जनता से इस रोग से बचाव की अपील की। साल 2000 से अब तक जिले में 500 HIV पॉजिटिव मरीजों की पहचान गैर संचारी रोग अधिकारी डॉ. सतीश चंद्र बोस ने बताया कि साल 2000 से अब तक जिले में 500 HIV पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। इन सभी का मुफ्त इलाज किया जा रहा है और उन्हें मुफ्त दवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। 200 पीड़ित रोगियों के परिजनों को भी एक-एक हजार रुपए की सरकारी सहायता उन्होंने यह भी बताया कि सरकार प्रत्येक रोगी को प्रोत्साहन राशि के रूप में डेढ़ हजार रुपये प्रति रोगी प्रदान कर रही है। इसके अतिरिक्त, सरकार की परवरिश योजना के तहत लगभग 200 पीड़ित रोगियों के परिजनों को भी एक-एक हजार रुपए की सरकारी सहायता दी जा रही है। इस साल जनवरी से नवंबर तक 55 नए रोगियों की पहचान की गई है। डॉ. बोस ने जोर देकर कहा कि इस रोग की रोकथाम के लिए बचाव ही सबसे कारगर उपाय है। इसके लिए लोगों को जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है।
https://ift.tt/ulcIwyd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply