शेखपुरा में शून्य वन क्षेत्र को देखते हुए वन विभाग ने हरियाली बढ़ाने की दिशा में कदम उठाए हैं। जमुई वन क्षेत्र के डीएफओ तेजस जायसवाल ने बताया कि विभाग निजी किसानों को पेड़-पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है और वन क्षेत्र विकसित करने के उपाय किए जा रहे हैं। डीएफओ जायसवाल शुक्रवार को जिले के अरियरी स्थित पौधाशाला परिसर में जब्त की गई लकड़ियों की नीलामी के लिए पहुंचे थे। इस नीलामी में दो दर्जन से अधिक लोगों ने बोली लगाई। कुल 3 लाख 90 हजार रुपये की लकड़ियों की बोली लगाई गई, जिसे विभिन्न बोलीदाताओं को सौंपा गया। उन्होंने बताया कि जिले में वन क्षेत्र विकसित करने के लिए कृषि वानिकी योजना के तहत लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस योजना के तहत किसानों को मात्र 10 रुपये में एक पौधा दिया जाता है। तीन साल तक पौधे की देखभाल करने के बाद, किसानों को प्रति पौधा 60 रुपये का अतिरिक्त प्रोत्साहन भी दिया जाता है। डीएफओ ने शेखपुरा नगर के श्याम सरोवर पार्क के सौंदर्यीकरण की बात भी कही। उन्होंने बताया कि पार्क में पहले से ही जिम और वोटिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं और भवन को भी सुसज्जित किया गया है। अब अतिरिक्त सौंदर्यीकरण के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। आम सहित 27 प्रकार के पेड़ों की कटाई को अनुमति पत्र की आवश्यकता नहीं उन्होंने किसानों को निजी भूमि पर पेड़ काटने संबंधी नियमों की भी जानकारी दी। डीएफओ ने बताया कि किसान अपनी निजी जमीन पर आम सहित 27 प्रकार के पेड़ों की कटाई के लिए वन विभाग से किसी अनुमति पत्र की आवश्यकता नहीं है। हालांकि, यदि किसान शीशम जैसे पेड़ों की कटाई करते हैं और उन्हें बेचना या ले जाना चाहते हैं, तो उन्हें वन विभाग को आवेदन देना होगा, जिसकी अनुमति एक सप्ताह के भीतर दे दी जाती है।
https://ift.tt/3uGdy4q
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply