शेखपुरा में रविवार को अक्षर आंचल योजना के तहत बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया। जिले के कुल 174 केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में 15 से 45 साल आयु वर्ग की लगभग 14,000 नवसाक्षर महिलाओं ने भाग लिया। यह परीक्षा राज्य कार्यालय के निर्देशानुसार आयोजित की गई थी। शिक्षा सेवकों और तालीमी मरकज द्वारा संचालित साक्षरता केंद्रों पर वर्ष 2024-25 और 2025-26 के तहत कुल 15,454 नवसाक्षर नामांकित थे, जिनमें से लगभग 14,000 महिलाएं परीक्षा में शामिल हुईं। किसी तरह की शिकायत प्राप्त नहीं हुई परीक्षा के स्वच्छ और शांतिपूर्ण संचालन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी मो. तनवीर आलम ने प्रखंड और जिला स्तर से अधिकारियों, के.आर.पी. और कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की थी। शिक्षा विभाग के संभाग अधिकारी सूरज कुमार ने बताया कि परीक्षा के दौरान कहीं से भी किसी तरह की शिकायत प्राप्त नहीं हुई। ग्रेड के अनुसार साक्षरता प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे नवसाक्षर महिलाओं ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया। परीक्षा में तीन तरह के सवाल पूछे गए थे, जिनमें पढ़ना, लिखना और सरल गणित शामिल थे। परीक्षा के बाद प्रखंड स्तर पर शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर कॉपियों की जांच की जाएगी। इसके उपरांत, ग्रेड के अनुसार साक्षरता प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे।
https://ift.tt/eTWEqop
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply