शेखपुरा में मंगलवार सुबह कमालपुर गांव के पास हुई एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवक जिले के घाट कोसुम्भा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, विशाल कुमार और आशीष कुमार बाइक से लखीसराय के बड़हिया की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कमालपुर गांव के निकट उनकी बाइक अचानक बेकाबू हो गई और सड़क किनारे गिर पड़ी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। गंभीर हालत में शेखपुरा सदर अस्पताल रेफर स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को घाट कोसुम्भा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद, डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें शेखपुरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। भाई को लेने के लिए बड़हिया जा रहे थे घायल विशाल कुमार ने बताया कि वे आशीष कुमार के भाई को लेने के लिए बड़हिया जा रहे थे। आशीष का भाई पश्चिम बंगाल से ट्रेन पर सवार होकर घर लौट रहा था और उसे बड़हिया रेलवे स्टेशन पर उतरना था। इसी दौरान यह दुर्घटना हो गई। इस संबंध में बाऊ घाट थाना अध्यक्ष शंकर कुमार ने बताया कि पुलिस को अभी तक घटना की कोई सूचना नहीं मिली है। सूचना मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/ndPsHtT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply