शेखपुरा के बरबीघा थाना क्षेत्र में एक 21 साल की विवाहित युवती से रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता का शुक्रवार को पुलिस की निगरानी में स्थानीय सदर अस्पताल शेखपुरा में मेडिकल जांच कराया गया है। मामले की अनुसंधान पदाधिकारी सह पुलिस सब इंस्पेक्टर भारती कुमारी ने बताया कि पीड़िता का आरोपी युवक से पहले प्रेम प्रसंग था। युवक के शादी से इनकार करने के बाद युवती ने उससे संबंध तोड़ लिए थे। बाद में युवती की शादी पटना के पंडारक थाना क्षेत्र के एक गांव में हो गई थी। मामले से जुड़ी तस्वीर देखिए…. फोन कर बरबीघा शहर मिलने बुलाया शादी के बाद युवती अपने ससुराल में रह रही थी। इसी दौरान बीते दिनों आरोपी युवक ने युवती को फोन कर बरबीघा शहर मिलने बुलाया। जब युवती बरबीघा पहुंची, तो युवक ने उसके साथ जबरन यौन संबंध बनाए। आरोपी के खिलाफ रेप की प्राथमिकी दर्ज इस संबंध में युवती ने बरबीघा थाना में आरोपी के खिलाफ रेप की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।
https://ift.tt/0jKd6wF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply