DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

शेखपुरा में बैंकों में 12.90 करोड़ रुपये लावारिस जमा राशि:देश में कुल 67,000 करोड़ अनक्लेम्ड फंड, ग्राहकों को किया जागरूक

शेखपुरा में वित्तीय सेवा विभाग भारत सरकार की ओर से ‘अनक्लेम्ड फंड पर आपकी पूंजी आपका अधिकार’ विषय पर एक व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम अक्टूबर से दिसंबर माह की अवधि के लिए केनरा बैंक आरसेटी, शेखपुरा में संपन्न हुआ। इसमें वरीय उपसमाहर्ता ललन कुमार भारती, केनरा बैंक अंचल कार्यालय के उप महाप्रबंधक डी अनिल, रिजर्व बैंक पटना के प्रबंधक मोहित कुमार मीणा, डीडीएम विभोर कुमार, एलडीएम शेखपुरा राजेश कुमार सिन्हा और आरसेटी निदेशक बालाजी धरणीधरण ने ग्राहकों को दी जानकारी। बचत और चालू खाते संचालित न होने से होते हैं निष्क्रिय वरीय उपसमाहर्ता ललन कुमार भारती ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य अधिक से अधिक ग्राहकों तक जानकारी पहुंचाना और उनके अनक्लेम्ड फंड से संबंधित समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि देश और राज्य में बड़ी संख्या में बचत और चालू खाते लंबे समय तक संचालित न होने के कारण निष्क्रिय हो जाते हैं। नॉमिनी की जानकारी न होने पर भी खाते में रह जाती है राशि अक्सर लोग स्थान बदल लेते हैं, पुराने खाते भूल जाते हैं, केवाईसी अपडेट नहीं होता, या परिवार को दिवंगत सदस्य के खाते की जानकारी नहीं होती। नॉमिनी की जानकारी के अभाव में भी ऐसे खाते समय के साथ ‘अनक्लेम्ड डिपॉज़िट’ के रूप में दर्ज हो जाते हैं। UDGAM (Unclaimed Deposits – Gateway to Access Information) एक केंद्रीकृत ऑनलाइन पोर्टल है। इसके माध्यम से नागरिक विभिन्न बैंकों में अपने या अपने परिजनों के नाम पर मौजूद सभी अनक्लेम्ड फंड को एक ही स्थान पर खोज सकते हैं। कुछ बुनियादी विवरण दर्ज करके यह पता लगाया जा सकता है कि कहीं कोई पुराना खाता निष्क्रिय तो नहीं पड़ा है। डी अनिल ने बताया कि इस अभियान का संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने से सरकार का यह कार्यक्रम सफल होगा। एलडीएम राजेश कुमार सिन्हा ने कहा कि जिले के सभी बैंकों के माध्यम से इस संदेश को आगे बढ़ाया जाएगा। आरबीआई के अनुसार, शेखपुरा जिले में 12 करोड़ 90 लाख रुपये की अनक्लेम्ड राशि है, जबकि पूरे देश के बैंकों में कुल 67,000 करोड़ रुपये की अनक्लेम्ड राशि जमा है।


https://ift.tt/JZ3htVk

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *