शेखपुरा में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत में बिजली बिल संबंधी मामलों का संतोषजनक समाधान न होने से नाराज लोगों ने चांदनी चौक को जाम कर दिया। इस दौरान यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में पुलिस ने हटवाया। जिला न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में बड़ी संख्या में लोग, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं, बिजली कंपनी द्वारा दिए गए बिलों में गड़बड़ी और पुराने बिलों की माफी को लेकर पहुंचे थे। संतोषजनक समाधान न मिलने पर लोग आक्रोशित हो गए अदालत में अपनी समस्याओं का संतोषजनक समाधान न मिलने पर ये लोग आक्रोशित हो गए और जिला मुख्यालय के चांदनी चौक पर सड़क जाम कर दी। उन्होंने जमकर हंगामा किया, जिससे वाहनों की आवाजाही रुक गई। सूचना मिलने पर स्थानीय नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। बिजली बिलों में कथित गड़बड़ी के संबंध में आवेदन लिए गए बिजली कंपनी के अभियंताओं ने बताया कि लोगों के बिजली बिलों में कथित गड़बड़ी के संबंध में आवेदन लिए गए। हालांकि, अधिकांश लोग अपने बकाया बिजली बिल की पूरी माफी का दबाव बना रहे थे। उन्हें बकाया भुगतान किस्तों में करने की सलाह दी गई और कई बकाएदारों के लिए किस्तें बनाई गईं। अभियंताओं ने स्पष्ट किया कि ये सभी बिजली बकाया के मामले सरकार द्वारा घोषित 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना से पहले के हैं। इन बिलों को माफ करने का कोई सरकारी आदेश या नियम नहीं है।
https://ift.tt/c09ri3g
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply