शेखपुरा के करंडे थाना क्षेत्र के कुरमुरी गांव में बिजली चोरी के आरोप में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। कनीय विद्युत अभियंता राजकुमार प्रसाद ने बताया कि एक विशेष जांच अभियान के दौरान कई उपभोक्ताओं द्वारा मीटर बाईपास और बिना कनेक्शन के बिजली का उपयोग करने का मामला सामने आया। जांच के दौरान, सागर यादव पर मीटर बाईपास के आरोप में 13,252 रुपए का जुर्माना लगाया गया। विजय यादव पर मीटर बाईपास के लिए 3,436 रुपए, जबकि अर्जुन पासवान पर इसी आरोप में 4,258 रुपए का जुर्माना लगा। रामदेव यादव पर बिना विद्युत कनेक्शन के बिजली उपयोग करने के लिए 3,234 रुपए का जुर्माना निर्धारित किया गया। कैलाश पासवान पर मीटर बाईपास के लिए 5,229 रुपए और रामप्रीत दास पर मीटर बाईपास के गंभीर आरोप में 20,095 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। कनीय अभियंता ने बताया कि सभी मामलों में नियमानुसार कार्रवाई करते हुए मंगलवार शाम करीब 5 बजे करंडे थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिजली चोरी रोकने के लिए सघन जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने आम उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अवैध रूप से बिजली का उपयोग न करें और किसी भी गड़बड़ी की जानकारी तुरंत विभाग को दें।
https://ift.tt/UG8eVSx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply