शेखपुरा में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पटेल चौक स्थित भोजडीह रोड पर अंशु हॉस्पिटल नामक एक निजी नर्सिंग होम में अवैध रूप से संचालित दवा दुकान पर छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान नगर थाना की पुलिस टीम भी मौजूद थी। छापेमारी में बड़ी मात्रा में एक्सपायरी दवाइयां जब्त की गईं। छापामार दल में ड्रग इंस्पेक्टर रंजन कुमार और वर्षा किशोर शामिल थे। ड्रग इंस्पेक्टर रंजन कुमार ने बताया कि यह दवा दुकान बिना किसी वैध ड्रग लाइसेंस के चलाई जा रही थी। जांच के दौरान दुकान का मालिक ओशो यादव का बेटा राम बच्चन कुमार मौके पर मौजूद था। शिकायतों के आधार पर टीम बनाकर यह छापेमारी की गई रंजन कुमार ने जानकारी दी कि कई दिनों से अवैध दवा बिक्री और मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ की शिकायतें मिल रही थीं, जिसमें यह भी बताया गया था कि यहां कोई डॉक्टर भी नहीं है। इन्हीं शिकायतों के आधार पर टीम बनाकर यह छापेमारी की गई। मौके पर मौजूद संचालक राम बच्चन कुमार जब्त दवाओं के संबंध में कोई जानकारी नहीं दे पाए और न ही दुकान का ड्रग लाइसेंस दिखा सके। दुकान से बड़ी मात्रा में एक्सपायरी दवाएं मिली दुकान में एक युवती मिली, जिसने बताया कि वह यहां सीखने के लिए आती है। औषधि निरीक्षक ने बताया कि दुकान से बड़ी मात्रा में एक्सपायरी दवाएं मिली हैं, जिनके सेवन से मरीज की जान को खतरा हो सकता है। इसके अलावा, बेहोश करने वाली ईथर और प्रसव के दौरान इस्तेमाल होने वाली ऑक्सीटोसिन जैसी दवाएं भी मिली हैं, जिनकी मौजूदगी की जांच की जा रही है। कई दवाएं फ्रिज में रखने के बजाय खुले में रखी गई थीं। कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा औषधि निरीक्षक ने बताया कि दुकान में रखी करीब एक लाख रुपए मूल्य की सभी दवाओं की सूची बनाकर संचालक राम बच्चन कुमार के विरुद्ध कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना लाइसेंस दवा दुकान चलाना कानूनन अपराध है और यह कॉस्मेटिक एक्ट का भी उल्लंघन है। दुकान को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
https://ift.tt/qwxNolR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply