शेखपुरा में गुप्त सूचना के आधार पर कोसुंभा थाना पुलिस ने देवले गांव के बघार में स्थित एक ईंट चिमनी भट्ठे पर शराब की आपूर्ति करने जा रहे एक तस्कर को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान निकटवर्ती बरबीघा थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव निवासी तनिक मांझी का बेटा भूषण मांझी के रूप में हुई है। इस छापामारी का नेतृत्व थाना अध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह और पुलिस सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। पुलिस ने शराब से भरे पाउचों सहित थैले को जब्त कर लिया और तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिकी दर्ज कर शेखपुरा जेल भेज दिया गया गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध स्थानीय कोसुंभा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर उसे शेखपुरा जेल भेज दिया गया है। थाना अध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि भूषण मांझी इलाके का कुख्यात शराब तस्कर है और आसपास के क्षेत्रों में शराब की तस्करी करता था। शराब पहुंचाने के लिए थैले में शराब की खेप लेकर आता था उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यह प्रतिदिन ईंट चिमनी भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों के बीच शराब पहुंचाने के लिए थैले में शराब की खेप लेकर सुबह या शाम में आता है। सूचना के आधार पर रविवार की सुबह पुलिस चिमनी भट्ठे के रास्ते में घात लगाकर बैठ गई। तभी वह शराब की खेप लेकर पैदल ही आ रहा था, जिसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया। थाना अध्यक्ष ने यह भी बताया कि गिरफ्तार तस्कर का आपराधिक इतिहास अन्य निकटवर्ती थाना पुलिस से प्राप्त किया जा रहा है।
https://ift.tt/ONRKqrP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply