शेखपुरा में मंगलवार को शेखोपुरसराय प्रखंड के बेलाव पंचायत के जहांगीरपुर और मधेपुर गांव में जीविका एवं पशुपालन निदेशालय के संयुक्त देखरेख में पशु स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का उद्देश्य ग्रामीण पशुपालकों को पशु स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और उन्हें आधुनिक पशुपालन के प्रति जागरूक करना था। पशु चिकित्सकों ने किया जांच और इलाज शिविर में पशु चिकित्सक डॉ. संजीत कुमार सिंह और डॉ. अजीत पटेल शामिल हुए।दोनों डॉक्टरों ने मौके पर पहुंचकर पशुओं की जांच की, जरूरत के अनुसार इलाज किया और दवाएं निशुल्क प्रदान कीं। जीविका इकाई की महत्वपूर्ण भूमिका इस शिविर का आयोजन शेखोपुरसराय प्रखंड की जीविका इकाई द्वारा किया गया।मौके पर जीविका शेखपुरा जिला इकाई से पशुधन प्रबंधक कुलदीप राम, जीविकोपार्जन विशेषज्ञ सह प्रभारी प्रखंड परियोजना प्रबंधक नीरज कुमार, जीविकोपार्जन विशेषज्ञ सुकेश कुमार और दिवाकर कुमार उपस्थित रहे और शिविर संचालन में सहयोग दिया। 315 मवेशियों की जांच शिविर में 190 जीविका दीदियों और पशुपालकों ने हिस्सा लिया।उन्होंने अपने 315 मवेशियों की स्वास्थ्य जांच कराई। पशु चिकित्सकों ने निशुल्क दवा, मिनरल मिक्स्चरका वितरण किया और पशु स्वास्थ्य, आवास प्रबंधन, पोषण और अन्य पशुपालन गतिविधियों के बारे में जागरूक किया। पशुपालकों को दी गई आवश्यक सलाह डॉक्टरों ने पशु रोगों की रोकथाम, टीकाकरण की नियमितता, स्वच्छ आहार और रोग पहचान से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव दिए।शिविर पूरी तरह निशुल्क था और पशुओं से संबंधित हर प्रकार की बीमारी की जांच की गई। सामुदायिक टीम की सक्रिय भागीदारी शिविर को सफल बनाने में क्षेत्रीय समन्वयक राजहंस नारायण, रेणुका कुमारी,सामुदायिक समन्वयक राजेश कुमार, वीरेन्द्र कुमार, मिथुन कुमार, रिंकू कुमारी, चंचला कुमारी और जीविका समुदाय की पशु सखी दीदियों का अहम योगदान रहा। ग्रामीणों ने उठाया लाभ बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपने पशुओं का निशुल्क इलाज कराया और दवाएं प्राप्त कीं।शिविर समाप्ति पर जीविका व पशुपालन विभाग ने कहा कि आगे भी ऐसे कार्यक्रम ग्रामीण पशुपालकों के हित में आयोजित किए जाते रहेंगे।
https://ift.tt/lfcZ6Hy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply