शेखपुरा में टाटी नरसंहार के शहीदों की 24वीं बरसी शुक्रवार को शहर के बाईपास रोड स्थित बुधौली मुहल्ले में मनाई गई। इस अवसर पर राजद के तत्कालीन जिला अध्यक्ष काशीनाथ यादव की प्रतिमा पर फूल-माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में क्षेत्रीय जदयू विधायक रणधीर कुमार सोनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। आगत अतिथियों का स्वागत संजय कुमार यादव और नगर परिषद शेखपुरा के पूर्व सभापति मुकेश यादव ने किया। इस मौके पर पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष बुधन भाई, जिला परिषद सदस्य ललन प्रसाद, नगर पंचायत चेवाड़ा के अध्यक्ष लट्टू पहलवान, जनसुराज के नेता मो. क्यूम, लोजपा (रामविलास) के जिला अध्यक्ष मो. इमाम गजाली, वार्ड पार्षद शाहबाज खान, विनोद ठाकुर, प्रो. राजेंद्र यादव, पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव महतो, शांबिल हैदर, संतोष यादव और सचिन शेरगिल सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। आठ लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी आज ही के दिन 24 साल पहले शेखपुरा-बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित टाटी नदी पुल के निकट दिनदहाड़े राजद के तत्कालीन जिला अध्यक्ष काशीनाथ यादव सहित आठ लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। ”स्वर्गीय यादव सहित अन्य शहीद हमेशा याद किए जाएंगे” पुण्यतिथि समारोह को संबोधित करते हुए विधायक रणधीर कुमार सोनी ने कहा कि जब काशीनाथ यादव राजद के जिला अध्यक्ष थे, तब वे स्वयं राजद के शेखपुरा प्रखंड अध्यक्ष थे। उन्होंने उस दिन को अविस्मरणीय बताते हुए कहा कि स्वर्गीय यादव सहित अन्य शहीद हमेशा याद किए जाएंगे। उधर, अरियरी प्रखंड के ससबहना गांव में भी टाटी नरसंहार के शहीदों को समारोहपूर्वक श्रद्धांजलि दी गई। इस कार्यक्रम में वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र की राजद विधायक अनीता देवी और उनके पति अशोक महतो सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
https://ift.tt/jv9lyT6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply