DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

शेखपुरा में कोशी स्नातक मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित:डीडीसी ने प्रतियां बांटी, 10 दिसंबर तक दावा-आपत्ति आमंत्रित

शेखपुरा के कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची का प्रारूप मंगलवार को प्रकाशित कर दिया गया है। इस पर मतदाताओं से 10 दिसंबर तक दावा-आपत्ति आमंत्रित किए गए हैं। सभी दावा-आपत्तियों का निष्पादन करने के बाद अंतिम मतदाता सूची 30 दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी। प्रारूप प्रकाशन के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मंथन सभागार में मंगलवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) संजय कुमार ने जिले के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्हें मतदाता सूची की प्रतियां उपलब्ध कराई गईं। मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आए 3387 आवेदन अधिकारियों ने बताया कि कोशी स्नातक निर्वाचन के लिए मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु कुल 3387 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 265 आवेदनों को स्वीकृत किया गया है। जिले में इस प्रारूप सूची में कुल 3122 मतदाताओं के नाम शामिल हैं। इन मतदाताओं में 2490 पुरुष और 632 महिला स्नातक मतदाता शामिल हैं। चुनाव के लिए सात मतदान केंद्र निर्धारित किए गए जिले में इस निर्वाचन के लिए कुल सात मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं। प्रत्येक प्रखंड में एक-एक मतदान केंद्र के अलावा, नगर क्षेत्र शेखपुरा में एक अतिरिक्त मतदान केंद्र स्थापित किया गया है। शेखपुरा प्रखंड में कुल 519 मतदाता हैं, जिनमें 417 पुरुष और 102 महिला शामिल हैं। शेखपुरा नगर में 494 मतदाता हैं, जिनमें 366 पुरुष और 188 महिला हैं। बरबीघा प्रखंड में 664 मतदाता हैं, जिनमें 528 पुरुष और 136 महिला हैं। शेखोपुरसराय में कुल 260 मतदाता हैं, जिनमें 206 पुरुष और 54 महिला शामिल हैं। घाटकुसुंभा प्रखंड में 320 मतदाता, 251 पुरुष और 69 महिला घाटकुसुंभा प्रखंड में 320 मतदाता हैं, जिनमें 251 पुरुष और 69 महिला हैं। अरियरी में 472 मतदाता हैं, जिनमें 396 पुरुष और 76 महिला हैं। चेवाड़ा प्रखंड क्षेत्र में कुल 383 स्नातक मतदाता हैं, जिनमें 326 पुरुष और 57 महिला मतदाता शामिल हैं। बताया गया कि इन सभी प्रखंड क्षेत्रों में दावा-आपत्तियों के निष्पादन के लिए चुनाव आयोग के निर्देशों के आलोक में एक-एक अधिकारी को नामित किया गया है। बैठक में अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।


https://ift.tt/jGsnL7z

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *