शेखपुरा जिले के मेहूस थाना क्षेत्र के मनियौरी गांव में बीती रात इंस्टाग्राम पर चैट को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में दोनों पक्षों के कुल 8 लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों के परिजनों में से लक्ष्मण कुमार ने बताया कि गांव के नारो ठाकुर के बेटे ने उनकी बहन के मोबाइल पर इंस्टाग्राम के जरिए आपत्तिजनक वीडियो भेजे थे। जब उन्होंने यह देखा तो युवक के घर शिकायत करने पहुंचे। शिकायत करने पहुंचने पर युवक और उसके परिवार के लोग, जिनमें विकास कुमार, नवीन ठाकुर और नरेश ठाकुर शामिल थे, उग्र हो गए। उन्होंने लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर लक्ष्मण कुमार की मां सहित परिवार के पांच लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों में एक पक्ष से सुमा देवी, बबीता कुमारी, लक्ष्मण कुमार, सुरेश साव और मुनकी देवी शामिल हैं। दूसरे पक्ष से विकास कुमार, शांति देवी और विपिन ठाकुर घायल हुए हैं। घायलों में चंद्रशेखर साव की 62 वर्षीय पत्नी सुमा देवी की हालत गंभीर बताई गई है। सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है। मेहूस थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/aqgnDC0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply