शेखपुरा के अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलछी गांव में शनिवार को ठंड से एक 52 वर्षीय आशा कार्यकर्ता पचोला देवी की मौत हो गई। मृतका मजदूर विजय पासवान की पत्नी थीं। जानकारी के अनुसार, पचोला देवी गांव की एक गर्भवती महिला को प्रसव पूर्व जांच के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC), अरियरी पहुंचाकर घर लौटी थीं। घर लौटने के बाद उन्हें अचानक तेज ठंड लगने लगी और उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने उन्हें गर्म रखने के लिए आग जलाई, लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ। इलाज के लिए सदर अस्पताल, शेखपुरा ले गए इसके बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल, शेखपुरा ले गए, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतका के पुत्र ने बताया कि उनकी मां पूरी तरह स्वस्थ थीं, लेकिन ठंड के कारण अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। पचोला देवी अपने पीछे दो पुत्र और चार पुत्रियों को छोड़ गई हैं। उनके असामयिक निधन से परिवार में शोक का माहौल है। परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी घटना की सूचना मिलने पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिला नेता विजय पासवान सहित कई लोग सदर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी और सिविल सर्जन से मृतक आशा कार्यकर्ता के परिवार को सरकारी मुआवजा देने की मांग की। इस संबंध में एसीएमओ डॉ. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आशा कर्मी के असामयिक निधन पर उनके आश्रित को सरकारी सहायता राशि दिलवाई जाएगी।
https://ift.tt/ExXSrJb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply