शेखपुरा के अरियरी थाना क्षेत्र से पिछले दिनों अपहृत एक 15 वर्षीय किशोरी को पुलिस ने सफलतापूर्वक बरामद कर लिया है। पुलिस दबिश के चलते आरोपी किशोरी को शेखपुरा नगर थाना क्षेत्र के पटेल चौक पर छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही अरियरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किशोरी को सुरक्षित अपने कब्जे में लिया। कोर्ट में दर्ज कराया गया बयान बरामद किशोरी को बुधवार को पुलिस निगरानी में स्थानीय सिविल कोर्ट में प्रस्तुत किया गया, जहां उसका बयान कलमबद्ध कराया गया। इसके बाद किशोरी का मेडिकल परीक्षण सदर अस्पताल शेखपुरा में कराया गया। 11 दिसंबर को हुआ था अपहरण इस संबंध में अरियरी थाना में तैनात पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रतिमा कुमारी ने बताया कि 11 दिसंबर को किशोरी का अपहरण कर लिया गया था। घटना को लेकर पीड़िता के पिता द्वारा अरियरी थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। तीन नामजद अभियुक्त एफआईआर में उसरी गांव निवासी गोली मांझी के पुत्र मनोज मांझी सहित तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। आरोप लगाया गया था कि अभियुक्तों ने किशोरी को बहला-फुसलाकर अपहरण किया। दूसरे जिले में छिपाकर रखी गई थी किशोरी पुलिस के अनुसार, अपहरण के बाद आरोपी युवक किशोरी को दूसरे जिले में छिपाकर रखे हुए था। लगातार पुलिस दबिश के कारण आरोपी घबरा गए और किशोरी को शेखपुरा शहर के पटेल चौक पर छोड़कर फरार हो गए। आरोपी फरार, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी पुलिस ने बताया कि इस मामले में मनोज मांझी समेत अन्य आरोपी अभी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। प्रेम प्रसंग की भी चर्चा वहीं, अन्य सूत्रों के अनुसार इस मामले को लेकर प्रेम प्रसंग की भी चर्चा सामने आ रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/UxwlXiJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply