कलेक्ट्रेट परिसर में अनुमंडल कार्यालय के समीप शुक्रवार की देर रात अज्ञात चोरों ने दो दुकानों का ताला व दीवार तोड़कर लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली। शुक्रवार की सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचे तो दुकानें टूटी हुई मिलीं और सारा सामान बिखरा पड़ा था। इसके बाद चोरी की घटना का खुलासा हुआ। जानकारी के अनुसार अनुमंडल कार्यालय से सटे दो गुमटी दुकानों को निशाना बनाया गया। पहली दुकान हुसैनाबाद पंचायत के विद्यापुर गांव निवासी रामबालक प्रसाद के पुत्र गौरव कुमार की है, जबकि दूसरी दुकान मुंशी दानी प्रसाद की बताई जा रही है। पीड़ित गौरव कुमार ने बताया कि चोरों ने उनकी दुकान के पीछे का हिस्सा तोड़कर कंप्यूटर, इनवर्टर, बैटरी, लैपटॉप, करीब 20 हजार रुपये नकद सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। वहीं, दुकान से चोरी किया गया प्रिंटर घटनास्थल से लगभग 50 मीटर पीछे झाड़ियों में फेंका हुआ मिला। इसके अलावा चोरों ने मुंशी दानी प्रसाद की दुकान को भी पूरी तरह उलट-पुलट कर जरूरी सामान चुरा लिया। गौरव कुमार के अनुसार इस घटना में उन्हें लगभग दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पीड़ित ने इस संबंध में टाउन थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गौरतलब है कि शेखपुरा कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम, एसपी, एसडीएम सहित कई वरीय पदाधिकारियों के कार्यालय स्थित हैं। ऐसे में कलेक्ट्रेट परिसर में चोरी की घटना होना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। इस घटना ने एक बार फिर अनुमंडल कार्यालय क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। प्रशासनिक चौकसी फेल, पुलिस गश्त और CCTV व्यवस्था पर गंभीर सवाल शेखपुरा अनुमंडल कार्यालय के ठीक सामने दो दुकानों में हुई लाखों रुपये की चोरी ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। जिस इलाके को सबसे सुरक्षित माना जाता है, वहीं चोरों ने बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया। सवाल साफ है-जब प्रशासनिक मुख्यालय के आसपास ही सुरक्षा ध्वस्त है, तो आम बाजार और रिहायशी इलाकों की सुरक्षा किस भरोसे पर छोड़ी गई है। जानकारी के अनुसार चोरों ने देर रात दुकानों के शटर और ताले तोड़कर नकदी व कीमती सामान समेट लिया। सुबह घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई।
https://ift.tt/K4U3bWY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply