DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

शेखपुरा के 2 प्रखंडों में कालाजार समाप्ति कार्यक्रम शुरू:7 दिवसीय अभियान में घर-घर होगी रोगियों की खोज, प्रचार रथ रवाना

शेखपुरा में राष्ट्रीय कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 20 से 27 दिसंबर तक घर-घर रोगी खोज अभियान चलाया जाएगा। जिले के कालाजार प्रभावित दो प्रखंडों में यह सात दिवसीय अभियान चलेगा। शनिवार को सदर अस्पताल परिसर से प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. दीपक कुमार ने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सदर अस्पताल शेखपुरा के अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. नौशाद आलम, वीडीसीओ श्याम सुंदर, नेहा कुमारी और स्वास्थ्य प्रबंधक धीरज कुमार सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कालाजार से बचाव के प्रति जागरूकता पैदा करना आवश्यक प्रचार रथ को रवाना करते हुए प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. दीपक कुमार ने कहा कि आम लोगों में कालाजार से बचाव के प्रति जागरूकता पैदा करना आवश्यक है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मियों से सामुदायिक स्तर पर ग्रामीणों के साथ समन्वय स्थापित कर इस अभियान में सहयोग करने का आह्वान किया। दो प्रखंडों शेखपुरा और बरबीघा में कालाजार रोगी खोज अभियान उन्होंने बताया कि जिले के दो प्रखंडों शेखपुरा और बरबीघा में कालाजार रोगी खोज अभियान चलाया जाएगा। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार सिंह ने जानकारी दी कि शेखपुरा सदर के कोसरा और गोसाईमढ़ी तथा बरबीघा के पिंजरी में आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर कालाजार रोगियों की खोज करेंगी। सामुदायिक स्तर पर काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण डॉ. सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता में सामुदायिक स्तर पर काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। ये लोग सामाजिक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाकर कालाजार सहित अन्य वेक्टर जनित बीमारियों के प्रति ग्रामीणों में जागरूकता लाने में सहयोग करते हैं। ग्रामीणों को जागरूक करने की आवश्यकता पर जोर दिया उन्होंने कालाजार के लक्षण और बचाव के तरीकों के बारे में ग्रामीणों को जागरूक करने की आवश्यकता पर जोर दिया। आशा कार्यकर्ता ग्रामीणों को कालाजार बीमारी के लक्षण, उससे बचने के उपाय और बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताएंगी। वे लोगों को मच्छरदानी का नियमित उपयोग करने और घर के आसपास गड्ढों या नालों में बरसात या चापाकल के पानी की निकासी सुनिश्चित करने के लिए भी जागरूक करेंगी, ताकि कालाजार फैलाने वाले मच्छरों की संख्या न बढ़े।


https://ift.tt/Ny1fXgS

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *