भास्कर न्यूज | दरभंगा शीशो स्टेशन पर प्रस्तावित मेगा कोचिंग कॉम्प्लेक्स को मिथिला क्षेत्र का रेलवे का ड्रीम प्रोजेक्ट बताया गया है। सांसद डा. गोपालजी ठाकुर ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से बातचीत के बाद जानकारी दी कि इस प्रोजेक्ट की औपचारिकताओं को जल्द पूरा कर निर्माण कार्य में तेजी लाई जाएगी। सांसद डॉ. ठाकुर के अनुसार दरभंगा स्टेशन अत्यधिक व्यस्त स्टेशन है, जहां प्रतिदिन 15 ट्रेनें खुलती हैं जबकि 51 यात्री ट्रेनें और 14 मालगाडिय़ों गुजरती हैं। सीमित सुविधाओं के कारण ट्रेनों का समयबद्ध संचालन चुनौती बना हुआ है। इस समस्या को दूर करने के लिए दरभंगा से 4 किमी दूर शीशों स्टेशन पर मेगा कोचिंग कॉम्प्लेक्स की स्थापना प्रस्तावित है।लगभग 300 करोड़ रुपए की लागत वाले इस कॉम्प्लेक्स में 5 वाशिंग पीट, 3 स्केलिंग लाइन और 1 सिक लाइन बनेगी। इसके चालू हो जाने पर लंबी दूरी की नई ट्रेनों के परिचालन का रास्ता भी खुलेगा। सांसद ने बताया कि कोचों की साफ-सफाई, रखरखाव और मरम्मत जैसी गतिविधियां यहीं होंगी, जिससे दरभंगा स्टेशन का दबाव कम होगा।
https://ift.tt/S8wUA19
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply