हालात इतने बदतर रहे कि कालचक्र मैदान के पास सड़क किनारे छोटे-छोटे बच्चे प्लास्टिक जलाकर ठंड से राहत पाने की कोशिश करते नजर आए। वहीं कालचक्र मैदान के बाहरी परिसर में लोग उपले जलाकर रात गुजारने को मजबूर रहे। सक्सेना मोड़, नोड वन, राजापुर मोड़, दोमुहान समेत नगर परिषद क्षेत्र के कई इलाकों में दूर-दूर तक अलाव की कोई व्यवस्था नहीं दिखी। अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल बोधगया में ठंड से बचाव की इस बदहाल व्यवस्था ने नगर परिषद और प्रशासन की गंभीर लापरवाही को उजागर कर दिया है। जब जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए अलाव की व्यवस्था नहीं की जा सकती, तो जनकल्याण के अन्य दावों का क्या भरोसा किया जाए। लोगों ने सूखी लकड़ी के साथ प्रमुख स्थानों पर व्यवस्था करने की मांग की है। सिटी रिपोर्टर|बोधगया बीते तीन दिनों से शीतलहर की चपेट में बोधगया नगर परिषद क्षेत्र कड़ाके की ठंड झेल रहा है। तापमान में लगातार गिरावट के कारण आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। शनिवार को दिनभर ठंड का प्रकोप बना रहा और शाम होते ही हालात और भयावह हो गए। लोग दिन में भी ठिठुरते नजर आए, लेकिन ठंड से बचाव के लिए नगर परिषद द्वारा की जाने वाली सरकारी अलाव व्यवस्था पूरी तरह नाकाम साबित हुई। नगर परिषद क्षेत्र में बीते दो दिनों से अलाव के लिए पर्याप्त लकड़ी की व्यवस्था नहीं की गई। शनिवार को कुछ चुनिंदा स्थानों पर कच्ची और गीली लकड़ियां गिराकर केवल औपचारिकता निभाई गई और फोटो खींचकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया गया। कच्ची लकड़ियों के कारण अधिकांश स्थानों पर अलाव जल ही नहीं सका। मजबूरी में गरीब, आश्रयविहीन, रिक्शा चालक, दिव्यांग और मजदूर वर्ग के लोग खुद सूखी लकड़ियां, उपले, कागज और यहां तक कि प्लास्टिक जलाकर किसी तरह ठंड से बचने का प्रयास करते दिखे। यह न केवल स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है, बल्कि नगर परिषद की संवेदनहीनता को भी उजागर करता है। शनिवार को नगर परिषद द्वारा पच्छट्टी मोड़, चिल्ड्रन पार्क के समीप यातायात पुलिस चेकपोस्ट, बीटीएमसी गोलंबर और मिया बिगहा मोड़ स्थित चेकपोस्ट के पास लकड़ी गिराई गई। पच्छट्टी मोड़ पर लोगों ने अलाव जलाने की काफी कोशिश की, लेकिन लकड़ी न जल पाने के कारण सभी प्रयास विफल रहे। चिल्ड्रन पार्क और मिया बिगहा मोड़ के चेकपोस्ट पर रिक्शा चालकों और गरीबों की भीड़ होने के बावजूद ठोस अलाव नहीं जल पाया।
https://ift.tt/LA0Tlci
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply