DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

शीतकालीन सत्र का अंतिम दिन-जीविका दीदियों पर रहेगा फोकस:91 हजार करोड़ का सेकेंड सप्लीमेंट्री बजट होगा पारित, चौथे दिन दलित विकास, बुलडोजर का मुद्दा उठा

विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज पांचवां और आखिरी दिन है। ग्रामीण विकास मंत्री मूल बजट की जानकारी सदन में देंगे। मंत्री श्रवण कुमार लंच के बाद ग्रामीण विकास विभाग के बजट 2025-26 पर विस्तार की बात रखेंगे। इसके पहले सत्र के चौथे दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को सदन में नमन किया था। साथ ही वहां मौजूद सभी को नमन करने कहा था। जीविका समूह पर फोकस आज ग्रामीण विकास मंत्री का भाषण जीविका दीदी पर फोकस्ड रहेगा। वह ज्यादा से ज्यादा समय जीविका समूह को दिए जा रहे सुविधाओं पर बात करेंगे। जीविका की शुरुआत, समूह के कामकाज, बैंक लोन वापसी, बिहार के विकास में जीविका दीदी का काम-काज आदि। राज्य सरकार ने जीविका के सहारे कितने परिवारों के भरण-पोषण को सुधारा है। इसका आंकड़ा सदन में पेश किया जाएगा। सत्र के दौरान बिहार सरकार के सेकेंड सप्लीमेंट्री बजट को पारित किया जाएगा। सदन में इसपर वाद-विवाद भी होगा। विधान परिषद की कार्यवाही शिक्षा मंत्री सुनील कुमार विधान परिषद में पटना विश्वविद्यालय के वित्तीय वर्ष 2023-24 के वार्षिक रिपोर्ट सदन में पेश करेंगे। जबकि जल संसाधन मंत्री बिहार में बांध की सुरक्षा की जानकारी देंगे। बांध सुरक्षा संगठन के वित्तीय वर्ष 2024-25 का रिपोर्ट सदन के पटल रखेंगे। सदन की कार्यवाही के चौथे दिन की तस्वीरें… सदन की कार्यवाही के दौरान शिक्षा मंत्री बीपीएससी के वित्तीय वर्ष 2023-24 और वित्तीय वर्ष 2024-25 का वार्षिक रिपोर्ट सदन में रखेंगे। वित्तीय कार्य के तहत बजट 2025-26 के सेकेंड सप्लीमेंट्री पर सरकार का जवाब सामने आएगा। इसे पारित कराया जाएगा। बिहार सरकार का सेकेंड सप्लीमेंट्री बजट 91 हजार करोड़ रुपए का है। सम्राट का नाम बुलडोजर बाबा रख दिया गया है शीतकालीन सत्र के चौथे दिन सदन में तेजस्वी यादव मौजूद नहीं रहे। वहीं, सीएम नीतीश ने नए विधायकों को बधाई दी। नीतीश कुमार ने सदन में कहा- पीएम ने बिहार के विकास के लिए बहुत काम किया है। मदद के लिए मोदी जी को नमन करता हूं। सीएम ने सभी से हाथ उठाकर नमन करने को कहा, आरजेडी विधायकों ने हाथ नहीं उठाया तो सीएम ने कहा कि आप लोग क्यों नहीं करते हैं आपलोग भी कीजिए। सदन में विपक्ष के मुख्य सचेतक और राजद विधायक कुमार सर्वजीत ने कहा, ‘सम्राट चौधरी का नाम उनके माता-पिता ने एक राजा की तरह रखा। अब उनका नाम बुलडोजर बाबा रख दिया गया है। मैंने पत्रकारों से पूछा, बुलडोजर बाबा नाम क्यों रखा। उन्होंने कहा कि गरीबों के घर गिरा रहे हैं, इसलिए बुलडोजर बाबा नाम रखा है। डिप्टी CM बने हैं तो गरीबों की झोपड़ी उजाड़कर अपना नामकरण मत कीजिए सम्राट जी। ‘सरकार भारी भरकम राशि खर्च कर रही है’।


https://ift.tt/Z2im6PU

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *