नैनीताल डीएसए मैदान में आगामी 22 से 25 दिसंबर तक आयोजित किए जा रहे विंटर कॉर्निवाल की पूर्व तैयारी को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी नैनीताल में महत्वपूर्ण बैठक ली।जिला अधिकारी कार्यालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक में विंटर कार्निवाल को भव्यता पूर्वक सम्पन्न कराए जाने हेतु विभिन्न जनप्रतिनिधियों, संगठनों के प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों,पर्यटन से जुड़े संस्थाओं के साथ विचार विमर्श कर रूप रेखा पर चर्चा की गई। सभी के द्वारा आपसी समन्वय,सामुहिक भागीदारी से विंटर कार्निवाल को भव्यता पूर्वक आयोजित करने का निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी नैनीताल ललित मोहन रयाल ने अवगत कराया कि नैनीताल में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विंटर कॉर्निवल का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने विंटर कार्निवल की प्रारंभिक तैयारियां के बारे में जानकारी देते हुए उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, विभिन्न संगठनों से आए व्यक्तियों से कार्निवल को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु पूर्ण सहयोग की अपील करते हुए उनके साथ विचार विमर्श कर भव्य आयोजन हेतु उनके सुझाव लिए गए। बैठक में जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी ने पीपीटी के माध्यम से विंटर कॉर्निवल में 22 से 25 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की।उन्होंने अवगत कराया की 22 दिसंबर को नैनीताल बिड़ला चुंगी से कैंची धाम तक 20 किलोमीटर ट्रैकिंग की जाएगी जिसमें विभिन्न पर्यटकों के साथ ही पर्यटन से जुड़े लोगों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा ताकि यह क्षेत्र ट्रैकिंग करने वाले पर्यटकों को और अधिक लुभाए व विकसित हो सके। इसके इसी दिन वोट हाउस क्लब से रिगाटा प्रारंभ होगी व बेंड की प्रस्तुति भी की जाएगी। 23 दिसंबर को नैनीझील में वोटिंग रेस आयोजित करने के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सायंकाल में दीपदान के साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा विंटर कार्निवाल का उद्घाटन किया जाएगा। इससे पूर्व नगर में बैंड धुन के साथ परेड एवं झांकी निकाली जाएगी। स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाएगा । स्टार नाईट में बॉलीवुड कलाकार परमीश वर्मा द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी ।दिनांक 24 दिसंबर को फूड फेस्टिवल एवं विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के साथ ही उत्तराखंड स्टार नाइट पवनदीप और कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।25 दिसंबर को दिन में विभिन्न प्रतियोगिता पेंटिंग,डांस सहित अनेक प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी। स्टार नाइट में सुप्रसिद्ध पांडवाज ग्रुप द्वारा अपनी प्रस्तुति दिखाई जाएगी। उन्होंने अवगत कराया कि इसके अतिरिक्त प्रत्येक दिन स्थानीय कलाकारों की अनेक प्रस्तुतियां के साथ ही विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगी, ताकि पर्यटकों के साथ ही जनता को पूर्ण मनोरंजन मिल सके। इसके साथ ही माल रोड को लाइट माला से सजाया जाएगा, जगह जगह पर आयोजन के सीधा प्रसारण हेतु एलईडी स्थापित की जाएंगी।मालरोड में पर्यटकों के लिए जगह-जगह पर सेल्फी स्टैंड लगाए जाएंगे। इसके साथ ही स्थानीय कलाकारों के लिए एक अलग से मंच बनाया जाएगा। अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने कार्निवाल की सभी तैयारियां को यथासमय पूर्ण करने हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में सर्वसम्मति से शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री एवं समापन अवसर पर माननीय पर्यटन मंत्री को आमंत्रित करने का भी निर्णय लिया गया।इसके अतिरिक्त यह भी निर्णय लिया गया कि शहर में और हल्द्वानी रेलवे स्टेशन आदि मुख्य स्थानों में होल्डिंग लगाकर पर्यटकों को विंटर कॉर्निवाल की जानकारी दी जाएगी,इस हेतु प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी पर्यटन विभाग, खान-पान व जल-पान की व्यवस्था केएमवीएन व अलाव की नगर पालिका, विद्युत की व्यवस्था विद्युत विभाग, पेयजल की जल संस्थान को जिम्मेदारी दी गई है। इस अवसर पर विधायक सरिता आर्या ने कहा की मुख्यमंत्री के प्रयास से ही नैनीताल में विंटर पर्यटन को बढ़ाने के लिए विंटर कॉर्निवाल का अयोजन किया जा रहा है। जिसका प्रतिवर्ष आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी के सामुहिक सहयोग से इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराएंगे। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका सरस्वती खेतवाल ने कि सभी के प्रयासों से इसे भव्य एवं दिव्य रूप से सम्पन्न करेंगे।
https://ift.tt/E14aSfp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply