शिवहर जिले के किसान मैदान के समीप स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर (OSC) घरेलू हिंसा और अन्य प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं और लड़कियों को सहायता प्रदान कर रहा है। केंद्र ने पिछले महीने घरेलू हिंसा से जुड़े 10 नए मामले दर्ज किए, जबकि 30 अन्य मामलों पर सुनवाई जारी है। केंद्र प्रशासक रानी कुमारी के नेतृत्व में संचालित यह सेंटर पीड़ित महिलाओं को अस्थायी आश्रय, चिकित्सा, कानूनी सहायता और परामर्श जैसी एकीकृत सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराकर उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रहा है। एक छत के नीचे मिल रही कई सेवाएं किसान मैदान के पास स्थित सेंटर का संचालन केंद्र प्रशासक रानी कुमारी द्वारा किया जा रहा है। सखी वन स्टॉप सेंटर का मुख्य उद्देश्य पीड़ित महिलाओं को एक ही छत के नीचे अस्थायी आश्रय, चिकित्सा और कानूनी सहायता, मनो-सामाजिक परामर्श और पुलिस सहायता जैसी एकीकृत सेवाएं उपलब्ध कराना है। घरेलू हिंसा के मामलों को निपटाने पर जोर केएस वर्कर आशा कुमारी ने बताया कि केंद्र में मुख्य रूप से घरेलू हिंसा से जुड़े मामलों का निष्पादन किया जा रहा है। वर्तमान में चमनपुर की शहनाज खातून, रामवन रोहुआ की नीलम कुमारी, चमनपुर की मुस्कान खातून, कस्तूरिया की रेणु देवी और मीनापुर बलहा की शहनाज खातून सहित कई अन्य मामले विचाराधीन हैं। केंद्र प्रशासक रानी कुमारी ने हाल ही में पति-पत्नी के बीच मारपीट और सास-ससुर द्वारा बहू को प्रताड़ित करने से संबंधित एक मामले का सफलतापूर्वक निपटारा करने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस हस्तक्षेप के बाद पति-पत्नी एक महीने से खुशी-खुशी साथ रह रहे हैं। सफल मामले के बारे में बताया केएस वर्कर आशा कुमारी ने एक और सफल मामले का खुलासा किया। चिकनौता वार्ड नंबर 25 की रवाना खातून (मोहम्मद खबीर और रहातून खातून की पुत्री) का विवाह फेनहारा हाजी अनीफ टोला वार्ड नंबर 3 के नजरे आलम से हुआ था। सखी वन स्टॉप सेंटर ने दोनों पक्षों को एक साथ लाकर कानूनी पहलुओं को समझाया, जिसके परिणामस्वरूप 4 अगस्त से पति-पत्नी शांतिपूर्वक जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
https://ift.tt/qdnbiS1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply