शिवहर के गांधी नगर भवन में गुरुवार को जिला स्तरीय युवा उत्सव–2025 का शुभारंभ किया गया। जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय, पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा, डीडीसी बृजेश कुमार, एडीएम मेधावी, अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुणाल और कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की पदाधिकारी दीक्षा भगत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। यह दो दिवसीय कार्यक्रम कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार पटना तथा जिला प्रशासन शिवहर के संयुक्त देखरेख में आयोजित किया गया है। प्रतिभागियों, स्कूली बच्चों और जिलेवासियों को शुभकामनाएं दीं जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने अपने संबोधन में सभी प्रतिभागियों, स्कूली बच्चों और जिलेवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र की वास्तविक शक्ति है और प्रतियोगिताओं में भाग लेने से आत्मविश्वास बढ़ता है तथा व्यक्तित्व का विकास होता है। पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने भी युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह उत्सव उनके जीवन स्तर को ऊंचा करेगा। उन्होंने प्रतिभागियों से अपने प्रदर्शन से शिवहर का नाम राज्य स्तर पर रोशन करने का आग्रह किया। मुख्य उद्देश्य युवाओं को एक साझा मंच प्रदान करना युवा उत्सव एक वार्षिक कार्यक्रम है, जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को एक साझा मंच प्रदान करना है। इसके माध्यम से उनकी रचनात्मक प्रतिभा, राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित किया जाता है। इस कार्यक्रम में चित्रकला, पेंटिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम, एकल एवं सामूहिक नृत्य, सामूहिक एवं शास्त्रीय गायन, तबला वादन सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इनमें सफल प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा उत्सव में शिवहर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम में जिले के कई विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।
https://ift.tt/ugY6tDk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply