शिवहर जिले में शीतलहर के बढ़ते प्रकोप के कारण कक्षा 8 तक के सभी निजी और सरकारी स्कूल, प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और कोचिंग संस्थान 2 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे। यह आदेश जिलाधिकारी प्रतिभा रानी ने जारी किया है। जिलाधिकारी ने इससे पहले 29 दिसंबर 2025 तक शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया था। अब इस अवधि को बढ़ाकर 2 जनवरी 2026 कर दिया गया है। जिलाधिकारी की तरफ से जारी आदेश में बताया गया है कि जिले में लगातार ठंड और शीतलहर की स्थिति बनी हुई है। यह स्थिति बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती है। विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। कक्षा 9 और उससे ऊपर की कक्षाएं सुबह 9:30 बजे से शाम 4:00 बजे के बीच उचित सावधानी बरतते हुए संचालित की जा सकेंगी। हालांकि, परीक्षा के लिए संचालित होने वाली विशेष कक्षाएं और परीक्षाएं इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी।
https://ift.tt/aoYRWBZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply