शिवहर जिले के पुरनहिया प्रखंड के बसंत पट्टी चौक से शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। 20 वर्षीय सुनील कुमार को पुलिस ने मौके से पकड़ा। यह घटना पुरनहिया प्रखंड के बसंत पट्टी चौक पर हुई। बसंत पट्टी निवासी राजेंद्र महतो के पुत्र सुनील कुमार (20) पर शराब पीकर सार्वजनिक स्थान पर उपद्रव करने का आरोप है। थाना अध्यक्ष प्रेमजीत सिंह ने बताया कि सुनील कुमार को बसंत पट्टी चौक पर हंगामा करते हुए पकड़ा गया। मशीन से उसकी अल्कोहल जांच की गई, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय शिवहर भेज दिया गया। सुनील कुमार के खिलाफ शराबबंदी कानून की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। थाना अध्यक्ष प्रेमजीत सिंह ने यह भी कहा कि नशे की हालत में किसी भी प्रकार का अभद्र व्यवहार या हंगामा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी और उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
https://ift.tt/ryk8eut
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply