शिवहर में विधायक डॉ. श्वेता गुप्ता ने अंबा दक्षिणी, नयागांव, अंबा उत्तरी और बेलवा पंचायत का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने माधोपुर में अरविंद सिंह के आवास सहित विभिन्न स्थानों पर लोगों की जन शिकायतें सुनीं। विधायक ने अपने समर्थकों के साथ अंबा दक्षिणी पंचायत के ललुआ गांव में चंद्र प्रकाश के आवास पर आम जनता की समस्याओं को सुना। इसके बाद, उन्होंने नयागांव स्थित राम जानकी मंदिर पोखर पर भी लोगों की शिकायतें सुनीं। इस अभियान में विधायक डॉ. श्वेता गुप्ता के साथ जदयू युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता और पिपराही प्रखंड के बृजेश गुप्ता भी मौजूद रहे। उन्होंने नयागांव के हनुमान मंदिर पर डॉ. शैलेंद्र प्रसाद गुप्ता उर्फ मुन्ना व्यास के आवास पर पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके निदान का आश्वासन दिया। अंबा उत्तरी में, विधायक ने महारानी स्थान पर पंचायत अध्यक्ष अनिल पटेल के आवास पर लोगों की समस्याओं से अवगत हुईं। बेलवा पंचायत के माधोपुर में, उन्होंने पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी विभा सिंह और उनके पति सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद सिंह के आवास पर भी लोगों की शिकायतें सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त, विधायक ने बेलवा पंचायत के नरकटिया में वासुदेव सहनी के आवास और सिंगाही हनुमान मंदिर पर पंचायत अध्यक्ष शिवचंद्र रावत के आवास पर भी लोगों की समस्याएं सुनीं।
https://ift.tt/uLpceKv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply