शिवहर में भाजपा युवा मोर्चा के ज़िला महामंत्री आदित्य कुमार ने नव पदस्थापित जिलाधिकारी (DM) प्रतिभा रानी से मुलाकात की। उन्होंने शिवहर जिले में पदभार ग्रहण करने पर जिलाधिकारी को बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर आदित्य कुमार ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व और प्रशासनिक अनुभव से जिले में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। उन्होंने जिलाधिकारी के उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की। आदित्य कुमार ने जिलाधिकारी को पौधे भेंट कर शिवहर जिले में उनके पदस्थापन पर बधाई दी। मुलाकात के दौरान क्षेत्र के विकास और जनहित से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। आदित्य कुमार ने अंचल, प्रखंड, राजस्व कार्यालयों, कृषि विभाग और निर्माण कार्यों से जुड़े विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार के विषय में भी जिलाधिकारी को जानकारी दी। उन्होंने इस पर ध्यान देने का आग्रह किया, ताकि राज्य और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक सही ढंग से पहुंच सके।
https://ift.tt/xCp3ybR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply