शिवहर में लंबे समय से प्रतीक्षित तटबंध मरम्मत कार्य गुरुवार को शुरू हो गया। इसके साथ ही सड़क के कालीकरण की प्रक्रिया भी आरंभ की जाएगी, जिससे क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। स्थानीय लोगों ने जताई खुशी स्थानीय निवासियों रमेश कुमार और नौशाद आलम ने बताया कि तटबंध की खराब स्थिति के कारण उन्हें अक्सर परेशानियों का सामना करना पड़ता था। मरम्मत और कालीकरण के बाद आवागमन अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक हो जाएगा। समय सीमा में पूरा करने का लक्ष्य विभागीय अधिकारियों के अनुसार, इस कार्य को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। कार्य संपन्न होने पर भारी और हल्के दोनों प्रकार के वाहनों की आवाजाही सुचारु रूप से हो सकेगी। 37.65 किलोमीटर तटबंध बनेगा सड़क यह परियोजना बेलवा घाट से लेकर बांध तक सड़क निर्माण को कवर करेगी। इसके अतिरिक्त, सीतामढ़ी डिवीजन के अंतर्गत आने वाले कटैया बांध पर भी काम शुरू कर दिया गया है। कुल मिलाकर, लगभग 37.65 किलोमीटर तटबंध को सड़क में बदलने की कवायद तेज हो गई है। प्रारंभिक कार्य शुरू जल संसाधन विभाग की बागमती प्रमंडल की टीम ने तटबंध पर सड़क निर्माण के लिए प्रारंभिक कार्य शुरू कर दिया है। इसमें तटबंध के स्तर (लेवल) और चौड़ाई की जांच दूरबीन के माध्यम से की जा रही है। साथ ही, जर्जर तटबंध के हिस्सों को भी चिह्नित किया जा रहा है। यह निर्माण कार्य शुरू करने से पहले की आवश्यक प्रक्रिया है।
https://ift.tt/rq6FAI5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply