शिवहर की जिला पदाधिकारी प्रतिभा रानी ने मातृ एवं शिशु अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में गंदगी और अव्यवस्था पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर और शौचालयों में साफ-सफाई की कमी तथा मरीजों के लिए पेयजल का अभाव पाया गया। पंजीकरण काउंटर बंद था, बैठने की उचित व्यवस्था नहीं थी, ओपीडी व्यवस्थित रूप से संचालित नहीं हो रहा था, चिकित्सकों के नेम प्लेट नहीं लगे थे और दवाएं बिखरी हुई थीं। इन सभी अनियमितताओं पर डीएम ने गहरी नाराजगी जताई। सिविल सर्जन को स्पष्टीकरण देने का निर्देश जिला पदाधिकारी ने अस्पताल प्रबंधक मो. इफ्तेखार का वेतन तत्काल प्रभाव से स्थगित करने का आदेश दिया। साथ ही, सिविल सर्जन, शिवहर को प्रबंधक से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया। डीएम ने सिविल सर्जन को एक सप्ताह के भीतर अस्पताल को सभी जांच बिंदुओं पर सुव्यवस्थित कर संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त, जिला पदाधिकारी ने मातृ एवं शिशु अस्पताल के नए भवन के निर्माण स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां उपस्थित कार्यपालक अभियंता, बीएमएसआईसीएल (बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन लिमिटेड) को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य संपन्न कराने का आदेश दिया।
https://ift.tt/cRLObDi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply